मेंटेनेंस की अनुमति के लिए परेशान हो रहे है “लघु उद्योगपति”

देवास। लॉक डाउन के चलते 22 मार्च से शहर की औद्योगिक इकाइयां बंद है। देवास प्रशासन द्वारा कुछ दिनों पूर्व उद्योग से जुड़े लोगो की बैठक की गयी थी। जिसमें यह तय किया था की जो कृषि और खाद्य से संबधित उद्योग है वो अपने उद्योग शुरू करने हेतु आवेदन दे सकते है। जिन्हे अनुमति मिल जाएगी वह प्रशासन के दिए हुए गाइड लाइन अनुसार अपने अपने उद्योग शुरू कर सकते है। उस बैठक के दौरान कई उद्योगपतियो ने मेंटेनेंस हेतु आवेदन दिया था लेकिन आज तक किसे भी अनुमति नहीं मिली।
कुछ उद्योगपति आज जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने उद्योग आरंभ करने व मेंटनेंस करने के लिए अनुमति की बात विभागीय अधिकारी से की लेकिन अधिकारियों ने उद्योग खोलने की अनुमति नहीं दी। कुछ उद्योगपतियो का कहना हे की कंपनियों को खोलने के लिए मेंटनेंस की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनियों में कुछ ऐसी मशीनें है, जिनका सॉफ्टवेयर अपडेट समय पर होना आवश्यक है, जिसके चलते 400 से अधिक लघु उद्योग के साथ दर्जन भर बड़े उद्योग भी लॉकडाउन से ही बंद है। लेकिन जिला महाप्रबंधक उद्योग विभाग आरके तिवारी इनसे दूरी बनाते हुए कहा कि यह काम जिला दंडाधिकारी का है। अब समझ में यह नहीं आता है कि इस तरह से आवदेन लेने के बाद क्यों पल्ला झाड़ा जा रहा है। साथ ही बड़े उद्योगपतियों से कहा है कि आप एकेवीएन को आवदेन करें।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply