कोरोना वैश्विक संकट में 29 दिनों से लगातार गायत्री परिवार द्वारा राष्ट्र धर्म का निर्वाह

-भोजन पैकेट के साथ सूखे राशन के रूप में आटा भी दिया गया 80 घरों में
-मृतक परिवार को भी दी सहयोग राशि व राशन
देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार शाखा देवास द्वारा गायत्री शक्तिपीठ साकेत नगर से निरंतर 29 दिनों से कोरोना आपदा राहत में भोजन सेवा जारी है जिसमें असहाय एवं जरूरत मंद लोगो के लिए प्रतिदिन लगभग 250 से 300 भोजन पैकेट तैयार कर प्रशासन एवं गायत्री शक्तिपीठ के पास के मोहल्ले में परिजनों द्वारा वितरित किये जा रहें हैं साथ हि मृतक परिवार को सहायता की गई। गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है और इसके चलते असहाय एवं जरूरत मंद परिजनों की सेवा हमारा आज का राष्ट्रधर्म है । पीडि़त मानवता एवं असहाय लोगो की सेवा करने का अच्छा सुअवसर हैं इसलिए गायत्री परिवार पूरे भारत में जब कभी भी ऐसे संकट के पल हो सदा अग्रणीय रहा हैं।
भोजन समिति के प्रमोद निहाले एवं लक्ष्मण पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि नियमित भोजन पैकेट के साथ कुछ असहाय लोगो को गायत्री शक्तिपीठ के पास लगभग 80 घरों में सूखे राशन के रूप मे आटा भी वितरित किया गया। गायत्री शक्तिपीठ के सामने किराये से रह रहे परिवार में पिता के निधन होने पर मृतक के पुत्र अभयसिंह को सहायता राशि एवं सूखे राशन के रूप में आटा, तेल व अन्य सामग्री भी दी गई। रामनिवास कुशवाह, चंद्रिका शर्मा, केशव पटेल, हीरालाल निहाले, सुशीला निहाले, शकुंतला शर्मा, सीमा कुशवाह आदि का भोजन शाला में नियमित सहयोग मिल रहा हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply