देवास। कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव हेतु स्काउट गाइड के 5 शिक्षकों 28 छात्र निशुल्क सेवा देकर अपना योगदान दे रहे हैं। खातेगांव ब्लॉक के 12 मुख्य चौराहों पर चेक पोस्ट स्काउट गाइड दल के 5 शिक्षक और 28 छात्र अपनी सेवाएं दे रहे हैं। भारत स्काउट गाइड के ब्लॉक सचिव मनोज उपाध्याय ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग का मूल मंत्र ही सेवा भाव है। लाकडाउन में स्काउट दल के 28 छात्रों में से 24 छात्र नियमित सेवा दे रहे हैं। दल का नेतृत्व कर रहे मनोज उपाध्याय ने बताया कि स्काउट में नियमों का जीवन में बहुत अधिक महत्व है। हमारे स्काउट दल लोगों को लाकडाउन के नियम बताकर कोरोना से बचाव हेतु पिछले एक माह से सेवा दे रहे हैं। आज बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से देश सेवा के लिए तैयार हो रहे हैं।
आज स्काउट दल देशभक्ति व कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रशासन का सहयोग कर समुदाय में नियमों को पालन करने की भावना पैदा कर रहे हैं। सामाजिक कार्यों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता योगेश मालवीया द्वारा स्काउट दल सेवा दे रहे सभी छात्रों को 3 लेयर माक्स सेनीटाईजर उपलब्ध कराते हुए कहा कि आज स्काउट दल अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस बचाव हेतु समुदाय को जागरुक कर समाज सेवा कर देश के लिए कर्तव्य बोध करा रहा है यह पहला मौका है जब स्काउट गाइड के छात्र पुलिस के साथ मिलकर कोरोना वायरस जैसी महामारी से लडऩे में अपना लम्बे समय से प्रतिदिन (सुबह 8 से 2 बजे तक) 6 घंटे धूप में भी सेवा दे रहे है।
इस अवसर पर पुलिस विभाग से जजसिंह अरोरा मौजूद थे। स्काउट शिक्षक गजानंद यादव, गणेश, अनुज ,बालकृष्ण यादव, शेख शरीफ खान द्वारा मार्गदर्शक की भूमिका अदा कर अपनी सेवा दे रहे हैं। स्काउट गाइड के छात्र छगन कायरे, विनोद भास्कर, अनिरुद्ध अन्यास का कहना है कि प्रशासन की ओर से यदि हमें बेहतर एन95 मास्क, सेनेजाईजर, ग्रीनकेप हैंडग्लब्स, मिल जाते तो हमें अपनी सुरक्षा की कम चिंता हो जाती हालांकि स्काउट संघ की और से दल को मास्क देकर और रोज स्वच्छ पानी व चाय उपलब्ध कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि इसी तरह एन.सी. सी. के छात्रों ने भी तीन दिन तक सेवा दी थी किन्तु कन्हीं कारणों से सेवा आगे बढ़ नही पाई।