देवास। देवास की डॉक्टर श्रीमती अर्चना निगम ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड 19 नोवल कोरोना वायरस के बचाव के लिए प्रारंभ किए गए सर्टिफिकेट कोर्स में से 4 कोर्स में 95 प्रतिशत से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्टिफिकेट हासिल कर लिए हैं। जो कि देवास जिले के लिए एक सबसे बड़ी उपलब्धि कोविड 19 ( नोवल कोरोना वायरस ) संक्रमण के दौरे में मानी जा सकती है। डॉक्टर श्रीमती अर्चना निगम राधे चैरिटेबल हॉस्पिटल की 7 वर्ष तक डायरेक्टर रही है। वर्तमान में इटावा उज्जैन रोड पर प्लाक्षा क्लीनिक का संचालन कर रही है। डॉ. निगम प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर पिछले 3 वर्षों से प्रत्येक माह की दिनांक 9 को महिलाओं को निशुल्क परामर्श दे रही है।
डॉ. निगम ने बताया कि दुनिया भर में खौफ पैदा करने वाले वायरस की ना अब तक कोई दवाई ना बनी है और ना ही कोई वैक्सीन आई है सिर्फ कुछ सावधानी से इससे बचा जा सकता है। कोविड 19 ( नोवल कोरोना वायरस ) के संक्रमण से किस तरह बचा जाए इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यू एच ओ) ने सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए है। जिसमें कोई भी व्यक्ति घर बैठे निशुल्क ऑनलाइन यह कोर्स कर सकता है। 3 घंटे से लेकर 3 दिन तक चलने वाले इस सर्टिफिकेट कोर्स में 80 प्रतिशत अंक लाने वाले को विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यू एच.ओ) सर्टिफिकेट प्रदान करता है।
डॉ. निगम ने बताया कि वे कोरोना महामारी से लडऩे के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर हैं।