आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति, सीमेंस गमेशा व सीएलपी इंडिया के सहयोग से कर रही है सेवा कार्य

देवास। आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति, सीमेंस गमेशा व सीएलपी इंडिया के सहयोग से टोंकखुर्द में विभिन्न प्रकार के विकास कार्य कर रही है। अभी कोविड 19 महामारी को देखते हुए इन ग्रामों के 1300 परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। आसरा संस्था को एसडीएम मैडम द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिस क्षेत्र को कैंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। वहां पर 6 परिवारों को खाद्य सामग्री की आवश्यकता है, जिसे देखते हुए आसरा संस्था के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सर्वोदय फेडरेशन की सचिव शैलू श्रीवास्तव द्वारा उन्हें 15 दिवस का खाद्य सामग्री (तेल, दाल, आटा, आलू, प्याज, नमक, मिर्च मसाला, साबान आदि) का वितरण किया गया।
आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के सीईओ द्वारा कोरोना संक्रमित रहे व्यक्ति को अपनी राय देने के लिए कहा गया तब पूर्व में संक्रमित रहे। व्यक्ति ने समुदाय को संदर्श देते हुए कहा जिसे भी कोरोना के लक्षण दिख रहे है। उन्हें आगे आकर अपनी जाच करवाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में बहुत अच्छी व्यवस्था है। वहां उनकी बहुत अच्छी देख रेख कि गई। इस तरह सभी पीड़ित लोगों को बाहर आकर जांच करने के लिए प्रेरित किया। संस्था द्वारा कहा गया कि कोरोना कैंटेनमेंट एरिया में संस्था आगे भी इसी तरह कार्य करने के लिए अग्रसर रहेंगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply