3 साल के बालक ने जीती कोरोना से जंग

चिकित्सक व स्टाॅफ ने स्वागत कर, जिला चिकित्सालय देवास से भेजा घर
देवास 28 अप्रैल 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास आर. के. सक्सेना ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित 03 साल के बालक का इलाज जिला चिकित्सालय देवास मे चल रहा था। आज पुर्ण स्वस्थ्य होने पर जिला चिकित्सालय देवास से डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय के कोरोना आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती 03 साल के बालक की दुसरी और तीसरी रिपार्ट निगेटीव आने पर और चिकित्सकीय जाॅच मे पुर्ण स्वस्थ होने पर आज जिला चिकित्सालय से छुटटी दी गई। सिविल सर्जन डाॅ. अतुल बिडवई ने बताया कि देवास के ग्राम पानीगांव के 03 साल के बालक और उसकी माॅ को कोरोना संदिग्ध पाये जाने पर जिला चिकित्सालय मे 10 अप्रैल 2020 को भर्ती किया गया था। उसी दिन जाॅच हेतु सेम्पल भेजे गये थें। 16 अप्रैल 2020 को बालक की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर आइसोलेशन वार्ड मे उपचार चल रहा था। बालक की दोनो रिपार्ट निगेटिव आई। जाॅच मे स्वस्थ होने पर जिला चिकित्सालय की पुरी टीम चिकित्सक, नर्सिंग, पैरामेडिकल और सफाई व्यवस्था मे लगे सभी कोरोना वारियर्स ने बालिका और उसकी माॅ का स्वागत करते हुए अपने घर भेजा।

बालक की माॅ ने जिला प्रशासन विशेष रूप से कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय,जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शीतला पटले सहित जिला अस्पताल के सभी कर्मचारियों, वार्ड के ड्यूटी डाक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सिविल सर्जन डॉ. अतुल बिड़वई ने सभी से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और सभी परिचितो को कोविड जेसे लक्षण दिखाई देने या बीमार होने पर तुरंत डक्टर से सम्पर्क करने की सलाह दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply