ट्रांजिट सेंटर से 06 हजार 317 श्रमिकों को पहुँचाया गन्तव्य तक
देवास 26 मई 2020/ कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न संकट की इस घड़ी में श्रमिक एवं मजदूर वर्ग को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर अन्य राज्यों एवं जिलों में रूके/फंसे मजदूरों को उनके गंतव्य को पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है ताकि प्रवासी मजदूरों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देशन में जिला प्रशासन देवास द्वारा श्रमिकों को अर्गस गार्डन से बसों की आवश्यक व्यवस्था की जाकर उनके गंतव्य तक पहुँचाया जा रहा है। यहाँ पर श्रमिकों के लिए भोजन, पानी तथा अन्य सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। श्रमिकों को भेजने से पूर्व स्वास्थ्य टीम द्वारा उनका मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है। देवास ट्रांजिट सेंटर से 25 मई शाम 6 बजे से 26 मई शाम 6 बजे तक 133 बसों द्वारा 06 हजार 317 श्रमिकों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।