देवास। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के प्रयास से देवास की जनता को मिली राहत भरी खबर, विभाग द्वारा आज से बिजली उपभोक्ताओं को SMS के माध्यम से सूचना मिलना शुरू।
MPEB ने मानी अपनी गलती, बढ़े हुए बिजली बिलो को सुधारने के लिए भी हुए राजी, बिल का भुगतान भी आप किश्तों में कर सकेंगे।
राजानी ने बताया कि आगे भी संघर्ष जारी रहेगा, जिला शहर कांग्रेस कमेटी की मांग है कि 3 माह के बिजली बिलों को माफ किया जाए।ओर यह जनता की जीत है, जनता के हक की लड़ाई जारी रहेगी।