03 पॉजिटिव मरीजों को देवास में जोड़ा गया है, कुल हुए 86

आज शाम के हेल्थ बुलेटिन 26/05/20 में देवास जिले के निवासी 03 पॉजिटिव मरीजों को देवास में जोड़ा गया है।
तीनों मरीजों के सेम्पल इंदौर में लिए गए थे, सैम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उपचार भी इंदौर में चल रहा :-

1-सोनकच्छ के ग्राम पिलवानी,
2-बरोठा के ग्राम पनवासा
3-बजरंग बली नगर देवास

(बजरंग बली नगर के मरीज की मृत्यु हो चुकी है)
उपरोक्त देवास निवासी इन मरीजों को देवास की सूची में जोड़ा गया है ।

देवास में अब तक 26/05/2020
शाम के बुलेटिन तक कि स्थिति मे-
कुल पॉजिटिव मरीज -86
अब तक कुल हुई मौत -9
अब तक स्वस्थ हुए मरीज – 53
अब तक में एक्टिव मरीज- 24 हैं।

आज के प्रमुख समाचार Dewastimes के साथ
– देवास हेल्थ बुलेटिन (इंदौर में भर्ती हुए 3 कोरोना मरीजो को देवास की लिस्ट में जोड़ा गया)
– देवास ट्रांजिट सेंटर से श्रमिको को पहुचाने का कार्य निरन्तर जारी
– देवास शाजापुर के सांसद कोरोना को लेकर हुए जागरूक
– एक्टिव क्लब ओर द लायन्स क्लब का सेवा कार्य

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply