देवास 27 मई 2020/ उपसंचालक उद्यान श्री नीरज सांवलिया ने बताया कि कृषि उपज मण्डी देवास में प्याज एवं आलु फसल का विक्रय शुरू हो गया है। जिसमें देवास जिले के समस्त प्याज एवं आलु उत्पादक कृषक अपनी फसल का विक्रय कर सकेगें। कृषको को अपनी उपज विक्रय के लिए कृषि उपज मण्डी देवास में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये मुँह पर मास्क लगाना आवश्यक होगा।
कृषक को वाहन में वाहन चालक के साथ केवल एक अन्य व्यक्ति को ही आना होगा। साथ ही कृषक को अपना पहचान पत्र साथ मे लाना होगा। कृषि उपज मण्डी देवास में केवल देवास जिलें के कृषक ही फसल का विक्रय कर सकेगें।