टोंक खुर्द। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा द्वारा चैनल न्यूज पर एक लाइव डिबेट में राजा महाराजा पर की गई टिप्पणी “राजा महाराजा बिकते रहे” पर खासा बवाल मच गया है। पूर्व मंत्री द्वारा राजा महाराजा को बिकने वाले बताने पर राजपूत करणी सेना मैदान में उतर आई है। मंगलवार को जैसे ही न्यूज पर सज्जन वर्मा की राजा महाराजा पर की गई टिप्पणी के बारे में राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों को पता चला तो उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर सज्जन वर्मा के विरूद्ध इतनी पोस्ट डाली कि फेसबुक पर सज्जन वर्मा के विरोध में पोस्ट की बाढ आ गई।सज्जन वर्मा के विरोध में राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा फेसबुक पर की गई टिप्पणियों पर हजारों की संख्या में कमेंट्स आ रहे है। इन सब बातो से लगता है कि सज्जन वर्मा के एक बयान ने आग में घी का काम किया है और घर बैठे मुसीबत मोल लेकर प्रदेश व देश के राजपूत समाज को नाराज़ कर दिया है। राजपूत करणी सेना ने सज्जन वर्मा से अपने बयान के लिए राजपूत समाज से माफी मांगने की बात कही है। अब देखना यह है अपने बयान के लिए सज्जन वर्मा राजपूत समाज से माफी मांगते है कि नहीं तथा दूसरी ओर राजपूत करनी सेना सज्जन वर्मा के अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगने की दशा में राजपूत करणी सेना सज्जन वर्मा का किस हद तक विरोध करती है। सज्जन वर्मा के अपने बयान पर माफी नहीं मांगने की दशा में प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में कांग्रेस को राजपूतों के भारी विरोध के कारण बड़ा नुकसान हो सकता है।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री का ऑडियो वायरल–राजपूत समाज की आपत्ति पर बोले-मैं खुद चुनाव में राजपूत को टिकट दिलवा रहा हूं।