देवास। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के एक चैनल को दिए इंटरव्यू से राजपूत समाज उनसे नाराज था। उसी को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधि दल ने आज पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा से मुलाकात की। समाज के बारे में एक बयान को लेकर आक्रोश प्रकट किया सज्जन वर्मा ने कहा कि राजपूत समाज के प्रति सदैव उनका सम्मान झुकाव रहा है उन्होंने कहा कि उस वीडियो में राजपूत समाज का जिक्र नहीं किया फिर भी अगर किसी को मेरे द्वारा दिया गया बयान से ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।
में हमेशा राजपूत सरदारों का सम्मान करता हूं। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी दीप सिंह सोनगरा, शिवेंद्र प्रताप सिंह, यशवंत सिंह, चेतन सिंह, संजय सिंह जी ने मुलाकात की।