देवास, 29 मई 2020/ कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 05 जून 2020 को जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 1:00 बजे सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के अध्यक्षता में आयोजित की गई है। उन्होंने बैठक में सभी जिला अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
बैठक का एजेंडा
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थेय मशिन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, पेयजल कार्यक्रम, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, मध्यायहं भोजन योजना, स्वच्छा भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी) राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।