स्वच्छ प्रतिष्ठानो को विधायक द्वारा पुरस्कार प्रदान किये

देवास। स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर आडिटोरियम में आजादी का अमृत महोत्सव स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के मुख्य आतिथ्य में तथा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, जिलाधीश चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह, भाजपा नेता ओम जोशी, अजय पंडित, सचिन जोशी के विशेष आतिथ्य में स्वच्छ प्रतिष्ठानों को पुरस्कार प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम स्वच्छता के क्षेत्र में निकायों के प्रयासों को गति देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन ने आयोजित किए हैं। इसी क्रम में नगर निगम द्वारा समितियां बनाकर एक चेक लिस्ट तैयार कर उन्हीं मापदंडों के आधार पर विजेता प्रतिष्ठानों का चयन किया। प्रतियोगिता का निरीक्षण जनप्रतिनिधियों एवं एनजीओ  ब्रांड एंबेसडर के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में देवास नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने इस अभियान की रूपरेखा उपस्थित जनों के सामने रखी। मार्च 2022 में स्वच्छता सर्वेक्षण होने जा रहा है शहर के स्वच्छता प्रयासों को गति देने के उद्देश्य से यह समारोह आयोजित किया गया जिसके कारण शहर की जनता स्वच्छता के मापदंडों से भली भांति परिचित हो सके जिसका सार्थक परिणाम 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण में देवास को मिल सके। कार्यक्रम में स्वच्छ प्रतिष्ठान क्षेत्र में स्कूल होटल शासकीय कार्यालय अस्पताल मार्केट तथा हॉकर्स जोन को शामिल किया गया पुरस्कारों में 1000 से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों को तथा 1000 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को अलग-अलग कैटेगरी में शामिल किया गया था।

जिसके अन्तर्गत 1 हजार से अधिक छात्र संख्या वाले स्कुलो मे प्रथम पुरस्कार सेन्टथाम, द्वितीय पुरस्कार सेन्टमेरी कान्वेन्ट स्कुल, तृतीय पुरस्कार सरस्वती शिशुमंदिर, 1 हजार से कम छात्र संख्या वाले स्कुलो मे प्रथम पुरस्कार इनोवेटिव स्कुल, द्वितीय पुरस्कार स्कार्ट जूनियर स्कुल, तृतीय पुरस्कार हिमालय ऐकेडमी स्कुल। इसी प्रकार होटलो मे प्रथम पुरस्कार होटल रामाश्रय, द्वितीय पुरस्कार खेडापति इन्टरनेशनल होटल, तृतीय पुरस्कार होटल अविरत इन तथा हास्पिटलो मे प्रथम पुरस्कार प्राईम हास्पिटल, द्वितीय पुरस्कार प्रिंस हास्पिटल, तृतीय पुरस्कार देवास हास्पिटल एवं मार्केट मे प्रथम पुरस्कार सुपर मार्केट, द्वितीय पुरस्कार अलंकार मार्केट, तृतीय पुरस्कार मोदी मार्केट, हॉकर्स झोन मे प्रथम पुरस्कार शुक्रवारिया हाट, द्वितीय पुरस्कार गोया फ्रुटमंडी, तृतीय पुरस्कार मुख्य बस स्टेण्ड, शासकीय कार्यालयो मे प्रथम पुरस्कार एसपी कार्यालय, द्वितीय पुरस्कार जनपद पंचायत तृतीय पुरस्कार कलेक्टर कार्यालय को अतिथीयो द्वारा स्मृति चिन्ह व डस्टबीन पुरस्कार प्रदान किये गये।

इसी प्रकार प्रोत्साहन पुरस्कार अन्तर्गत स्कुलो मे सेन्ट्रल इन्डिया ऐकेडमी, होटल मे अपना स्वीटस, हास्पिटल मे देवकर नर्सिंगहोम, मार्केट मे मेनाश्री काम्पलेक्स, शासकीय बिल्डींग मे देवास विकास प्राधिकारण बिल्डिंग को पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया तथा आभार निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय ने माना। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल, संतोष पंचोली, अर्जुन यादव, बाली घोसी,विमल शर्मा,मिलिंद सोलंकी सहित करिश्मा शेख, निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसोदिया, मुशाहीद हन्फी, दिनेश चौहान, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, स्वा. निरीक्षक भूषण पवार, हरेन्द्रसिह ठाकुर, ओमप्रकाश पथरोड एवं अरूण तोमर व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay