चोरी की दवा खरीदने वाला देवास मेडिकल संचालक उज्जैन में गिरफ्तार

  • कोरोना काल मे संचालक ने इंजेक्शन भी कई गुना दामो में बेचे थे

देवास। देवास में करोना काल की महामारी सभी ने देखी है, लेकिन उस समय भी कोरोना की दवाई और इंजेक्शन पीड़ितों को कई गुना दामों पर बेचने पर कविता मेडिकल संचालक पर आरोप लगे थे। लेकिन देवास प्रशासन उस समय तो इस संचालक पर कोई कार्यवाही नहीं कर पाई थी।
लेकिन कहते हैं की लालच का फल बुरा ही होता है। यही लालच देवास के कविता मेडिकल के संचालक को पुलिस गिरफ्त तक ले गई।

उज्जैन में विगत दिनों करीब 50 लाख की दवा चोरी हुई थी। जिसके तार देवास में भी मिले। चोरी करने वाले तीन युवको ने देवास के कविता मेडिकल के संचालक आशीष जाखेटिया का नाम भी उजागर किया। जिसे उज्जैन की नीलगंगा थाने की टीम ने गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है उसे वहा भी वीआईपी टीटमेंट मिल रहा है।

नीलगंगा पुलिस ने नकबजनी की धारा 380, 411, 120बी, और 457 के तहत प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेजा गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay