अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मालवा प्रांत का 54 वाँ प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ

देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्  मालवा प्रांत का 54 वाँ प्रांत अधिवेशन देवास में हो रहा हे, अधिवेशन के प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र, प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं  प्रस्तावित सत्र सम्पन्न हुआ।
उद्घाटन सत्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का 54 वें  प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन देवास में हुआ। उद्घाटन सत्र मे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, कार्यक्रम में अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान की विशेष उपस्थित रही, उद्घाटन सत्र का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंदजी के समकक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई,  कार्यक्रम में मालवा प्रांत अध्यक्ष योगेश रघुवंशी, प्रांत मंत्री श्री घनश्याम सिंह चौहान, अधिवेशन की स्वागत समिति अध्यक्ष राधेश्याम सोनी , स्वागत समिति सचिव विजय गेहलोद,  देवास अभाविप नगर अध्यक्ष डॉ राजदीप सोलंकी एवं देवास नगर मंत्री राजेश्वर यादव सहित मालवा प्रांत के विभिन्न जिलों से उपस्थित कार्यकर्ता उपस्थित हुए।


मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा संगठन है जो देश के युवा तरुणाई को दिशा देने का कार्य कर रहा है छात्र जीवन की चुनौतियों एवं समस्याओं के हल ढूंढने का कार्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया जा रहा है वर्तमान समय में देश के समक्ष बड़ी  चुनौति हैं की  ऊर्जावान युवा पीढ़ी अपनी उर्जा  को भारतीय संस्कृति के वैभव और राष्ट्र निर्माण में लगाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़े। साथ ही केंद्रीय मंत्री पहलाद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ईश्वर की नियति से बनाया गया एक ऐसा संगठन है जो कि जो कि मानवीय मूल्यों का सृजन करते हुए युवाओं को प्रेरणा देने का कार्य कर रहा है।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने अपने उद्बोधन की शुरुआत में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में अपितु मातृशक्ति के सम्मान में भी सदैव तत्पर हैं उन्होंने अपने उद्बोधन में तमिलनाडु में घटित अवैध धर्मांतरण की घटना जिसमें की छात्रा लावण्या को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लावण्या को न्याय दिलाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किसी भी स्तर तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत देश पर कई विदेशी आक्रांता ओं ने अपना आधिपत्य स्थापित करने के लिए आक्रमण किए परंतु यह भारत की युवा शक्ति के राष्ट्र के प्रति समर्पणभाव का ही परिणाम है कि प्रत्येक आक्रमण के पश्चात भी भारत देश पुनः अपने उसी वैभवशाली गौरव के साथ उठ खड़ा हुआ। विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अनुशासन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में किसी भी प्रकार का ड्रेस कोड यदि लागू किया जाता है तो विद्यार्थियों को उसी ड्रेस कोड का पालन करना चाहिए एवं  यदि किसी संस्था में किसी भी प्रकार का  ड्रेस कोड लागू नहीं किया जाता है तो वहां पढ़ने वाले विद्यार्थीयो को अपने मत मतांतर के अनुसार वेशभूषा जो कि सभ्य समाज में पहनी जा सकती है पहन कर आने की स्वतंत्रता हो सकती है ।

प्रदर्शनी उद्घाटन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का 54 वां प्रांत अधिवेशन के प्रथम दिवस पर आज प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में देवास की लोकप्रिय विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पंवार उपस्थित हुई इनके साथ ही प्रांत उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र तालरेजा, देवास नगर अध्यक्ष डॉक्टर राजदीप सोलंकी एवं देवास नगर मंत्री राजेश्वर यादव विशेष रूप से  उपस्थित हुए। प्रदर्शनी के सभागार का नाम अमर बलिदानी रामचंद्र एरवाल  के नाम पर रखा गया जो कि भारतीय सेना में पदस्थ थे एवं देवास जिले के बांगर ग्राम के निवासी थे प्रदर्शनी में मुख्य रूप से पुलवामा में शहीद हुए शहीदों के चित्र एवं उनके जीवन परिचय को भी प्रदर्शित किया गया इसके साथ ही मालवा प्रांत के कुल 17 जिलों के द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रमुख आयामों जैसे एस एफ एस,  एस एफ डी,  राष्ट्रीय कला मंच , जनजाति कार्य आदि के माध्यम से हुए कार्यों आदि को प्रदर्शित किया गया मालवा की संस्कृति से संबंधित चित्र आदि प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मालवा प्रांत का एक लघु स्वरूप इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।


प्रस्तावित सत्र- प्रस्तावित सत्र के दौरान प्रांत अध्यक्ष योगेश रघुवंशी एवं प्रान्त मन्त्री घनश्याम सिंह चौहान, मालवा प्रांत संगठन मंत्री निलेशजी सोलंकी एवं निर्वाचन अधिकारी के रूप में विश्वास व्यास उपस्थित हुए। इस सत्र के दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष एवं मन्त्री द्वारा अपना मनोनय रखें। साथ ही पिछले सत्र में अभाविप द्वारा किये गए कार्यों का मंत्री प्रतिवेदन रखा ।

Post Author: Vijendra Upadhyay