- धर्मांतरण दवाब में लावण्या की आत्महत्या पर हुआ विरोध प्रदर्शन
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 54वें प्रांत अधिवेशन का समापन
देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 54वें प्रांत अधिवेशन का दूसरे दिन 15 फरवरी को समापन हुआ। दूसरे दिन के प्रारंभ में अभाविप एक परिवर्तनकारी यात्रा पर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल अकांत का भाषण हुआ। श्री अकांत ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंतराजीय छात्र जीवन दर्शन से पूर्वोत्तर के छात्रों को देश को देश के विभिन्न भागों में दर्शन कराकर राष्ट्रीय एकात्मता के भाव को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

तत्पश्चात सम्पूर्ण छात्र शक्ति ने देवास नगर में छात्रा लावण्या द्वारा धर्मांतरण के दबाव में आकर आत्महत्या करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व मालवा प्रांत मंत्री घनश्याम सिंह चौहान एवं प्रांत की मुख्य दायित्ववान छात्राओ ने किया। इसके पश्चात समारोप सत्र में व्यवस्था प्रमुख सावन कौशल ने व्यवस्था में लगे सभी कार्यकर्ताओं का परिचय करवाया। इसके पश्चात प्रांत मंत्री घनश्याम सिंह चौहान ने मंच से आगामी कार्यक्रम की घोषणा की। प्रांत अध्यक्ष योगेश रघुवंशी ने आगामी सत्र 2021-2022 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। तत्पश्चात प्रांत संगठन मंत्री निलेश सोलंकी ने समारोप भाषण रखा। इसी के साथ सेंट्रल इंडिया एकेडमी चल रहे दो दिवसीय अधिवेशन का समापन हुआ।
