संत रविदास जयंती पर जिलास्तरीय समारोह रेवा बाग देवास में हुआ आयोजित
देवास 16 फरवरी 2022/ संत रविदास जयंती पर जिलास्तरीय समारोह का आयोजन रेवा बाग देवास में हुआ। जिला स्तरीय समारोह में संत रविदास जाग्रति युवा मंडल और राष्ट्रीय बैराग कबीर लोक भजन मण्डल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई । जिला स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को लाइव देखा और सुना गया। इस दौरान विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पावर, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, महंत करुणा सागर जी, बालब्रह्मचारी परम मनोहर , राजीव खंडेलवाल, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कवचे, सुभाष शर्मा, रायसिंह सेंधव, राजेश यादव, संजय दायमा, मनीष सोलंकी, जुगनू गोस्वामी, धर्मेंद्र सिंह बैस, कमल अहीरवाल, राम प्रसाद सूर्यवंशी, पत्रकारगण, अधिकारीगण और नागरिकगण उपस्थित थे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में देवास विधायक श्रीमती गायत्री पवार ने कहा कि आज हम संत रविदास जयंती मना रहे। संत रविदास जी की जयंती सिर्फ जिला स्तर पर ही नही बल्कि जिले और प्रदेश की सभी पंचायतो में मनाया जा रहा है। हमारा देश संतो का देश है। संत रविदास महाराज ने नागरिको को जागरूक किया है। भारत के उत्थान के लिए नई दिशा बताई। प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के लिए बहुत सी योजनाएं संचालित कर रही है। जिले में भी अनुसूचित जाति वर्ग के नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को महाविद्यालयीन शिक्षा के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का वितरण किया जाता है । जिले में वर्ष 2020-21 में 4992 विद्यार्थियों को योजना का लाभ देकर 7 करोड़ 24 लाख 32 हजार 708 रुपये राशि स्वीकृत कर भुगतान की जा चुकी है । अनुसूचित जाति वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो मकान किराये से रहते हैं उन्हें आवास सहायता योजना के तहत राशि दिये जाने का प्रावधान है । वर्ष 2020-21 में 1568 विद्यार्थियों को राशि रूपये 1 करोड़ 19 लाख 80 हजार 450 रुपये स्वीकृत कर भुगतान किया गया है। अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों के उत्पीड़न के प्रकरणों में राहत एवं पुनर्वास हेतु सहायता का प्रावधान किया गया है ।अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए आवासीय सुविधा की उपलब्ध है। जिले में अनुसूचित जाति वर्ग 43 छात्रावास वर्तमान में संचालित है । समाजिक समरसता को बढ़ाने के उद्वदेश्य से अन्तर्जातीय विवाहों को प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है । वर्ष 2020-21 में 26 दंपत्तियों को 2 लाख के मान से 52 लाख रुपये स्वीकृत कर भुगतान किया गया।
अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना में स्वय के द्वारा तैयारी कर लोकसेवा आयोग / संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के विभिन्न चरणों में सफलता प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि दी जा रही है । देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थाओं में प्रवेश लेने पर महर्षि वाल्मिकी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना जैसअनेक योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है।
जिला स्तरीय कर्यक्रम में राजीव खंडेलवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही हैं। आज हम संत रविदास जयंती मना रहे हैं। प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। आज प्रदेश की सभी पंचायतो में संत रविदास जयंती मनाई जा रही हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजेश यादव और अन्य वक्ताओ ने भी संबोधित किया। नेहा राठौर, विवेक राठौर पिता महेश राठौर द्वारा संत रविदास महाराज जी का स्केच बनाया गया। अथितियों ने स्केच का अवलोकन किया और बच्चो की प्रशंसा की।