- ऐशिया का सबसे बडा प्लांटस गोबर—धन (बायोसीएनजी) प्लांट का लोकार्पण
देवास/ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 19 फरवरी को इन्दौर मे आयोजित होने वाले कार्यक्रम का वर्चुअल लोकार्पण का सीधा प्रसारण किया जावेगा। वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देवास शहर के प्रमुख स्थानो सहित अशासकीय स्कुलो मे भी किया जावेगा।
इस संबंध मे आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मल्हार स्मृति आडिटोरियम, विक्रमकला भवन व इनोवेटिव स्कुल के साथ नगर निगम परिषद हॉल, सतपुडा स्कुल आवास नगर, विजय ज्योति हा.से. स्कुल अर्जुन नगर रधागंज, एमजीएम स्कुल प्रताप नगर, केम्ब्रिज स्कुल त्रिलोक नगर, जेम्स ऐकेडमी ईटावा,ज्ञानसागर स्कुल मुखर्जी नगर, एवनेजर स्कुल उपाध्याय नगर, अनामय पब्लिक स्कुल बावडिया, आक्सफोर्ड स्कुल गंगा नगर, सरस्वती ज्ञानपीठ लक्ष्मण नगर, दर्जी धर्मशाला मोती बंगला, सरस्वती स्कुल भौंसले कालोनी, सेन्टथामस स्कुल बालगढ इन सभी स्कुलो एवं स्थानो पर आयोजित वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जावेगा।
प्रदेश के इन्दौर शहर मे ऐशिया का सबसे बडा प्लांटस मे से एक प्लांट 550 मेट्रीक टन क्षमता के गोबर—धन (बायोसीएनजी) प्लांट का लोकार्पण मान. प्रधानमंत्री के द्वारा 19 फरवरी शनिवार को दोपहर 1 बजे नियत होकर जिसका सीधा वर्चुअल प्रसारण प्रदेश की निकायो के साथ देवास नगर निगम के द्वारा भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उपस्थितो को दिखाया जावेगा। कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश मे स्वच्छता को आगे ले जाने के लिए प्रेरणादायक होकर वेस्ट—टु—वेल्थ के विजन को साकार किया जाकर राज्य शासन के निर्णय अनुसार आयोजित कार्यक्रम का पूरा प्रसारण के साथ मान. प्रधानमंत्री के उद्बोधन को आम नागरिको एवं जनप्रतिनिधियो, पर्यावरणविद, स्वच्छता से जुडे सभी अधिकारी, कर्मचारी, अशासकीय संस्थाओं व शहर के सभी नागरिको तक संदेश पहुॅचाने के लिए उपरोक्त स्थानो पर प्रसारण की व्यवस्था निगम द्वारा की गई है। सभी स्थानो पर आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता से संबंधित जनसहभागीता के कार्यक्रम आयोजित होकर जीरो वेस्ट की अवधारणा पर होगा।