सोनाली चौहान(पिठवे) को म.प्र.राज्य कला पुरस्कार

देवास की युवा चित्रकार सोनाली चौहान (पिठवे) को उस्ताद अलाउद्दीन खां ,संगीत एवं कला अकादमी द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश राज्य रुपंकर कला प्रदर्शनी 2021-22 के लक्ष्मीशंकर राजपूत  पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार सोनाली को उनकी कलाकृति “टी-टाइम “(सिरेमिक मूर्तिशिल्प )के लिए दिया जा रहा है।

पुरस्कार सम्मान ”खजुराहो नृत्य समारोह 2022 ” व मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला प्रदर्शनी के शुभारम्भ अवसर पर खजुराहो में दिनांक 20-02-2022 को दिया जायेगा। डॉ. सोनाली चौहान चित्रकला, सिरेमिक कला में देश-विदेश में अनेक प्रतिष्ठित स्थानों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी है तथा वर्तमान में देवास के अभिरुचि ललित कला अकादमी एवं शोध संस्थान में कला के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रही है।

Post Author: Vijendra Upadhyay