धूमधाम से निकली खाटू निशान यात्रा

देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा भव्य निशान यात्रा निकाली गई। अमित पंडित ने बताया कि निशान यात्रा नयापुरा राम मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची, समिति का यह 22 वां वर्ष है। निशान यात्रा में भक्तजन बाबा के जयकारे लगाते बाबा की पताकाओं को फहराते, झूमते, नाचते, गाते चल रहे थे। सुंदर रथ में श्यामबाबा के आगे पीछे भक्तजन नाचते गाते चल रहे थे। निशान यात्रा के खाटू श्याम मंदिर पहुंचने के पश्चात बाबा की आरती कर प्रसादी वितरण किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि श्रीमंत विक्रमसिंह पवार, अशोक खंडेलिया, कैैलाश डागा, प्रदीप माहेश्वरी, नरेन्द्र मूंदड़ा, जे.पी. शर्मा, गजेन्द्र सोनी, भरत चौधरी, संजय कसेरा, राजेश कचोलिया, पवन विजयवर्गीय, पंकज महाजन, राजेश अग्रवाल, विपिन विजयवर्गीय, अरूण शर्मा, प्रकाश गुप्ता, पियुष शर्मा, जगदीश शर्मा सहित हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay