– 51 शास्त्रियों द्वारा होगा दुर्गा सप्तशती पाठ और कन्या भोज
देवास। देवास में स्थित मां तुलजा भवानी, मां चामुंडा देवी की पावन टेकड़ी पर 6 दिसंबर मंगलवार को प्रात: 7 बजे दुर्गा सप्तशती पाठ आयोजित किया गया है। दुर्गा सप्तशती पाठ का वाचन 51 विद्वान पंडितों के द्वारा किया जाएगा यज्ञ कुंड में 51 जोड़ों द्वारा आहुति प्रदान की जाएगी। आयोजक देवास टेकरी तीर्थ क्षेत्र समिति एवं सयोजक सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन किया जाएगा तत्पश्चात कन्या भोज महा प्रसादी का पावन आयोजन रखा गया है। ज्ञात हो की सांसद सोलंकी द्वारा धार्मिक एवं आध्यात्मिक भावनाओं के अनुरूप विगत समय में श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ एवं श्री शीलनाथ धूनी संस्थान पर अखंड रामायण पाठ सहित शहरी एवं ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में विविध धार्मिक अनुष्ठान निरंतर संपन्न कराए जाते रहे हैं। उसी श्रृंखला में 6 दिसंबर को विराट सप्तशती पाठ एवं कन्या भोज आयोजित किया गया है।
इस विराट आयोजन को लेकर विगत दिनों में शहर में लगातार तैयारियां की जा रही है। विभिन्न समाज प्रमुखों, धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं व्यापारिक संगठनों की बैठक आयोजित की गई हैं। समिति की ओर से इस विराट कार्यक्रम में शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया गया है। विशेष तौर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को सनातन धर्म से जोडकर आध्यात्मिक राष्ट्रवाद को मजबूती प्रदान करना है। सांसद श्री सोलंकी ने अपील की है कि इस आयोजन में अपने परिवार सहित तथा विशेष रूप से कन्याओं को साथ लाकर इस भव्य अलौकिक आयोजन में सहभागी होकर धर्म लाभ प्राप्त कर अपने जीवन को कृतार्थ करें।