बांगर मंदिर में श्री दत्त सप्ताह में हो रहे विभिन्न कार्यक्रम

देवास। श्री दत्त पादुका मंदिर क्षेत्र बांगर में श्री दत्त जन्मोत्सव के अन्तर्गत सप्ताह भर विभिन्न आयोजन होने जा रहे है। जिसमे इंदौर के सुनील मसूरकर का गायन हुआ। संगत डॉ. शिल्पा मसुरकर ने की। तबला पर अनूप राजे पवार, हारमोनियम योगेश दुबे, झांझ पर राजू मारवाड़ी ने संगत की। इसी तरह स्वराली भजन मंडल इंदौर ने भी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में दत्त भक्तो ने सुमधुर भजनों का आनंद लिया। मंदिर के व्यवस्थापक और पुजारी दत्तप्रसाद कुलकर्णी ने बताया कि कार्यक्रम शाम 4 बजे से 6.30 बजे चला। उसके बाद नियमित आरती हुई। जिसमे कई लोगो ने भाग लिया। उक्त जानकारी अमित राव पवार ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay