देवास पुलिस की सक्रियता
देवास। मंगलवार 6.12.2022 को 3.20 बजे सूचना कर्त्ता संदीप महाजन पिता नारायण महाजन निवासी चन्द्र शेखर आजाद मार्ग देवास ने पुलिस को सूचना किया कि दोपहर करीब 12.30 बजे ट्रक क्रमांक MP09HF0545 अनाज मण्डी से 264 बोरे सोयाबीन भरकर ड्रायवर लेकर आईडिया इंटरनेशनल्स सॉल्वेंट प्लाट( लक्ष्मी एग्रो) में लेकर गया था,जो उक्त ट्रक प्लांट से अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक देवास ने घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल ट्रक की बरामदगी व आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस, देवास व शहर के समस्त थानों व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता पूर्वक नाकाबंदी करने हेतु आदेशित किया तथा कंट्रोल रूम के माध्यम से सीमावर्ती मक्सी व उज्जैन जिले में भी सूचना प्रसारित की गई । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस, देवास मुकेश इजारदार व टीम ने मक्सी रोड पर कलमा फाटे के पास त्वरित नाके बंदी कर आरोपी लखन पिता दयाराम मालवीय उम्र 52 साल निवासी डेरिया साहु थाना हाटपपिल्या हाल मुकाम संत रविदास नगर देवास से उक्त चोरी गये ट्रक मय सोयाबीन 264 बोरे के कुल मश्रुका लगभग तीस लाख रूपये का जप्त हुआ है। उल्लेखनीय कार्यवाही में उनि राहुल परमार, सउनि राजेश नायला, प्र आर 09 हितेन्द्र चंद्रवंशी, प्र आर 686 रामप्रताप, सैनिक भगवान सिंह, सैनिक ओम प्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।