किंडर हाई सेकेंडरी स्कूूल के सदस्यों ने दृष्टिहीन विद्यालय को दी 10100 की सहायता राशि

देवास। इंटरेक्ट क्लब किंडर हाई सेकेंडरी स्कूल के सदस्यों द्वारा मध्य प्रदेश दृष्टिहीन कल्याण संघ शाखा देवास द्वारा संचालित दृष्टिहीन विद्यालय में सहायतार्थ 10100 रुपए की राशि एकत्रित करके आज सौंपी गई। जिसमें इंटरएक्ट क्लब की अध्यक्ष नूपुर नासिककर एवं सचिव प्रेरणा चौहान तथा अन्य सदस्य द्वारा यह राशि संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मुंदडा एवं सचिव डॉ सुरेश शर्मा को सौंपी गई । इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य भी उपस्थित थी । इंटरेक्ट क्लब के सदस्यों द्वारा दृष्टिहीन विद्यालय का भ्रमण कर वहां के विद्यार्थियों के साथ चर्चा भी की ।

Post Author: Vijendra Upadhyay