सेन थॉम एकेडमी ने वैष्णवी गोर्डे को किया सम्मानित

भोपाल रोड देवास स्थित सेन थॉम एकेडमी ने अपनी नियमित छात्रा वैष्णवी गोर्डे को यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी 2022 में एआईआर-3 हासिल करने पर सम्मानित किया। स्कूल की निदेशक श्रीमती हैंसी थॉमस ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित कर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। वैष्णवी को स्कूल द्वारा प्रशंसनीय उपलब्धि के लिए ‘अनुकरणीय पुरस्कार’ और 11000/- रुपये के नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। एक संप्रेक्षण सत्र भी आयोजित किया गया जहाँ वैष्णवी ने एनडीए परीक्षा की तैयारी के संबंध में विद्यालय के छात्रों द्वारा किए प्रश्नों एवं उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया। छात्रों ने अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए कई सवाल पूछे। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्हें लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने तथा जीवन में कुशल बनने और संतुलित जीवन जीने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर यातायात पुलिस देवास द्वारा विद्यालय में यातायात नियमों पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बीना बाल गोपालन द्वारा किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay