पिता ने अपने ही पुत्र की हत्या,अवैध सम्बंध बने हत्या का कारण

देवास। कलयुगी पिता ने की अपने 15 वर्षीय पुत्र की हत्या। मामले का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि दिनांक 6 दिसम्बर 2022 को ग्राम बांगरदा (बरोठा) के सरपंच कैलाश के द्वारा थाना बरोठा पर सूचना दी गई की मेहरबान चौहान के खेत पर एक अज्ञात बालक का शव झाडियों में पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी बरोठा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया।
पुलिस अधीक्षक देवास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास भी घटनास्थल पर पहुंचे एवं ग्रामीणो व परिजनों से चर्चा की,निरीक्षण करने के बाद मामला हत्या से संबंधित निकला।
ग्रामीणों ने शव की पहचान हरिओम चौहान पिता मोहनलाल चौहान उम्र 15 साल निवासी बांगरदा थाना बरोठा के रूप में की गई। ग्रामीणो से चर्चा करने पर पता चला कि मृतक एवं उसके परिवार का ग्राम बांगरदा एवं आसपास के क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार का कोई भी विवाद नहीं था। मृतक हरिओम मासूम था किसी से भी कभी भी उसका कोई विवाद नहीं हुआ था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन विशेष टीमों का गठन किया गया। टीम प्रभारी के द्वारा गठित टीम को अलग-अलग कार्य सौंपे गये जहां एक और तकनीकी टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये वही अन्य दो टीमो के द्वारा गांव के लोगो से और मृतक के परिवार से जानकारी लेना प्रारंभ किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पूछताछ में वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग करते हुए Prolonged interrogation किया गया लगातर प्रयासो से अंततः मृतक के पिता मोहनलाल ने अपराध करना स्वीकार कर लिया और बताया कि मैंने ही अपने पुत्र हरिओम चौहान की हत्या कर दी है। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना बरोठा में अपराध क्रमांक 529/2022 धारा 302,201 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना का कारण-

आरोपी मोहनलाल चौहान के अपने चचेरे भाई की पत्नि से अवैध संबंध थे, जिसे मृतक ने अपात्तिजनक स्थिति में देख लिया था। वह किसी को बता न दे इस भय के कारण आरोपी द्वारा उक्त घटना कारित की गई।

जप्तशुदा सामग्री-

घटना में प्रयुक्त दराता रस्सी, मृतक की चप्पल एवं आरोपी के कपडे।

गिरफ्तार आरोपी के नाम-

1. मोहनलाल चौहान पिता रामचन्द्र चौहान उम्र 45 साल निवासी बागरदा थाना बरोठा 2. आशा भोसले पति राहुल चौहान उम्र 28 साल निवासी बागरदा थाना बरोठा ।

सराहनीय कार्य-

उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बरोठा शैलेन्द्र मुकाती थाना प्रभारी अजाक अंजू शर्मा, उनि कमल किशोर मालवीय, सउनि धर्मेन्द्र नागर प्रआर सुरेश चौहान, सुनील रावत, मनोज पटेल, सुरेश कुमावत, पूजा बामनिया, आरक्षक नरेन्द्र, सैनिक संजीव पटेल, शेखर पटेल थाना बरोठा एवं सायबर टीम प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर सचिन चौहान सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा टीम को 10000/-रूपये इनाम की घोषणा की गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay