सेन थॉम एकेडमी लगातार पाँचवी बार स्वच्छता में नंबर वन

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर निगम देवास द्वारा आयोजित “स्वच्छ निजी स्कूल प्रतियोगिता” में सेन थॉम एकेडमी , भोपाल रोड देवास ने लगातार पांँचवीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया।विद्यालय की ओर से प्राचार्य ई.के. जोशी, ने महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नगर निगम सभापति रवि जैन से ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान और एमआईसी सदस्य धर्मेंद्र सिंह बैस भी इस अवसर पर उपस्थित थे। स्कूल प्रबंधन ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों एवं स्टाफ को दिया एवं सभी को बधाई दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay