हनुमान अष्टमी पर निकलेगी प्रभात फेरी

देवास। खेड़ापति रामायण मंडल एवं भक्त मंडल उक्त जानकारी मंडल के सुदर्शन दुबे ने बताया कि हनुमान अष्टमी के उपलक्ष में 16 दिसम्बर शुक्रवार को श्री खेड़ापति रामायण मंडल एवं भक्त मंडल द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन प्रात: 5 बजे किया जा रहा है। प्रभात फेरी में खेड़ापति सरकार की झांकी, भजन का ट्राला जिस पर द्वारका मंत्री भजनों की प्रस्तुति देंगे, बैंड, घोड़े, बग्गी, ढोल ताशे व देवास शहर की विभिन्न भजन मंडलियाँ उपस्थित रहेंगी। इसी के श्री खेड़ापति मंदिर पर आकर्षक रंगोली, मंदिर की साज सज्जा, श्री खेड़ापति सरकार को 56 भोग के साथ रात्रि 8.30 महा आरती का वह 11000 लड्डू का भोग लगाया जाएगा। समिति ने धर्म प्रेमी जनता से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर बाबा का आशीर्वाद एवं महाप्रसाद ग्रहण करें।

Post Author: Vijendra Upadhyay