– स्वच्छता चेम्पियनों व संस्थाओं का हुआ सम्मान
देवास। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर नगर निगम के द्वारा स्थानिय मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे 17 सितम्बर से 2 अक्टुबर तक आयोजित सफाई पखवाडा के समापन के अवसर पर निगम के 10 सफाई मित्रों तथा सफाई पखवाडा मे सफाई व्यवस्था निरंतर बनाये रखने हेतु 10 शासकीय व अशासकीय विद्यालयों एवं 20 स्वच्छता चौंम्पियनों का सम्मान भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा, निलेश वर्मा, मनीष सोलंकी के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ मे अतिथियों के द्वारा मॉ सरस्वती व महात्मा गांधी जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 685 करोड की परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण का वर्चुअली किया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा देशभर मे चलाये गये स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अन्तर्गत देवास नगर निगम द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सफाई मित्रों एवं स्वच्छता के अन्तर्गत होटल, रेस्टोरेंट, स्कुल, उद्यागों अस्पतालों के बीच चलाई गई स्वच्छता प्रतियोगिता अन्तर्गत स्वच्छता चौम्पियनों को एवं स्वच्छता ब्रांडऐम्बेसडरों का सम्मान किया गया। अतिथीयो श्री खण्डेलवाल, श्री अग्रवाल व श्री कसेरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रेरणा एवं प्रधानमंत्री जी की आकांक्षा जिसमे पूरे देश का हर शहर हर गांव स्वच्छ एवं सुन्दर हो पर अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री खण्डेलवाल ने अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश जो देशवासियों को दिया है उस आंदोलन को हम सबको मिलकर इसे आगे बढाना है। जिसमे शहरवासियों को टोका टोकी के माध्यम से हम अपने आस पास गंदगी करने वाले रहवासियों को स्वच्छता के प्रति जागृत कर अपनी महती भूमिका निभा सकते है।
कार्यक्रम मे विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा गत 10 वर्षो से सतत रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता की अलख पूरे देश मे जगाई है। किसी भी शहर की स्वच्छता व सुन्दरता मे शहरवासियों के बिना हम अच्छा काम नही कर सकते हैं। हम सब स्वच्छता के प्रति अपना कर्तव्य निभाने हेतु अपने आस पास के रहवासियों को स्वच्छता को बनाये रखने हेतु जागरूक कर अपना अहम योगदान देकर इस अभियान को सफल बनायें।
आयुक्त ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि स्वच्छता एक अभियान बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाये जाने से स्वच्छता के कार्यो एवं सफाई मित्रों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। आयुक्त ने स्वच्छता से जुडे निगम के सफाई मित्रों व सफाई मे लगे संसाधनों की जानकारी से अवगत कराया। इसी कार्यक्रम के दौरान नितीक्षा स्वंय सहायता समूह को माताजी टेकरी पर स्थित सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई एवं रखरखाव करने का दायित्व भी सौंपा गया। स्वच्छता चेम्पियनों मे राधश्याम सोलंकी, महेश सोनी, विजेन्द्र उपाध्याय, अरविन्द्र त्रिवेदी, मिर्जा मुशाहीद बैग, सैयद मकसूद अली, हेमन्त वर्मा, के.के. मिश्रा, कमल सिह तंवर, आशीष गुप्ता, शकील कादरी, उदधव डांगी, जावेद पठान का सम्मान भी किया गया तथा सभी उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।