तीन माह से नही हुआ सीएम राइस स्कूल के बस संचालको का भुगतान, संचालन बंद, विद्यार्थी हो रहे परेशान


देवास।
 शहर सहित जिले में स्थित सीएम राइज स्कूल में बसों का संचालन बंद पडा हुआ है। भुगतान न होने के कारण बस संचालकों ने बसें बंद कर दी। जिससे विद्यार्थियों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बस संचालक अमित पटेल ने बताया कि सीएम राइज स्कूल की बसों का टेंडर भोपाल के शाबिर खान की कम्पनी समाया स्कूल बस ट्रांसपोर्टेशन प्राइवेट लिमिटेड के पास है। कम्पनी द्वारा विगत तीन माह से बस संचालकों का पैमेंट नही किया जा रहा है। जिससे बसों को चलाना मुश्किल हो गया है। जिले में कुल 46 बसे है, जिसमें से 23 बसों को बंद कर दिया गया। बस संचालकों ने सीएम राइस प्राचार्य को भी अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया, लेकिन कोई निराकरण नही हुई। जिसके पश्चात बस संचालक शुक्रवार को जिपं सीईओ हिमांशु प्रजापति से मिले। जहां सीईओ ने भोपाल कम्पनी प्रबंधक से बात कर शीघ्र राशि का भुगतान किए जाने का आश्वासन बस संचालकों को दिया। बसं संचालकों की मांग है कि बसो को सुचारू रूप से चलाने के लिए समय पर भुगतान कराया जाए। बस ड्रायवर, कंडेक्ट का वेतन समय पर देते हुए पीएफ भी शुरू किया जाए। बस संचालकों का कहना है कि इस संबंध में यदि हम भोपाल कम्पनी में बात करते है तो कम्पनी मालिक द्वारा बसे बंद करने की धमकी दी जाती है। जिला पंचायत सीईओ ने बस संचालकों को आश्वासन दिया है कि कम्पनी द्वारा दो दिवस में बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। कम्पनी में कार्यरत जेद हसन, लक्ष्य चौहान एवं राजेश गौड भी जिला पंचायत में सीईओ सर से मिलने आए थे, लेकिन बस संचालको को बिना आश्वासन दिए भोपाल रवाना हो गए। इस दौरान लखन चौधरी, गजेन्द्र नागर, योगेन्द्र देवडा, रूपसिंह, संजय चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, राहुल पटेल आदि ने कहा है कि जब तक हमारा भुगतान नही होता बसो का संचालन नही होगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay