सीआईए में हुआ दो दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन

– पालकों, छात्र-छात्राओं व स्टाफ ने मनाया गरबा उत्सव

देवास / सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में दो दिवसीय गरबा महोत्सव का अयोजन हुआ। इस मौके पर सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व बच्चों के पालकों द्वारा माता की आराधना में आकर्षक गरबे की प्रस्तुति दी गई। इस गरबा महोत्सव की ट्रेनिंग पिछले कई दिनों से चल रही थी। इन्दौर से बुलाये गये ऑर्केस्ट्रा व गरबा गायिका आकांक्षा जाचक शेट्टी द्वारा अपने गीतों से समां बाँध दिया। पूरा पाण्डाल माता की आराधना में भक्तिपूर्ण हो गया था।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ एक दिन पूर्व विधायक गायत्री राजे पवार व नगर निगम के सभापति रवि जैन द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में पालकों के लिये बेस्ट कपल, बेस्ट डांडिया डिजाईन, बेस्ट हेयर डिजाईन के अवार्ड भी रखे गये थे। पूरे कार्यक्रम में सभी पालकों, छात्र-छात्राओं व स्टाफ का उल्लास देखते ही बनता था।

दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरूआत में देवास सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा सी.आई.ए. के छात्र-छात्राओं को एकेडमिक पुरस्कार वितरण किया गया, साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये आदित्य दुबे को सम्मानित किया। महेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं व उनके पालकों को राष्ट्र जागरण की भावना को जगाये रखने का आव्हान किया। गरबा प्रारंभ होने के पूर्व श्री सोलंकी व विद्यालय के स्टाफ द्वारा माता की आरती गई।
इस तरह के भव्य आयोजन की सभी ने प्रशंसा की व आगे भी इसे करते रहने की उम्मीद जगाई।

 

 

 

Post Author: Vijendra Upadhyay