देवास में बस रूट में बदलाव

देवास में बस रूट में बदलाव :  17 मार्च से नई व्यवस्था लागू, भारी वाहनों पर भी रहेगी सख्ती

देवास। शहर में यातायात को सुगम बनाने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से प्रशासन ने यात्री बसों के मार्ग में बदलाव करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव 17 मार्च 2025 से प्रभावी होगा।

बीते 10 मार्च को हुई सड़क दुर्घटना में रीना ठाकुर नामक युवती की मृत्यु के बाद जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधीश ऋतुराज की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यात्री बसों के संचालन को लेकर नई व्यवस्था लागू करने पर चर्चा हुई। इसके तहत पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम की उपस्थिति में बस संचालकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नए बस रूट लागू करने पर सहमति बनी।

देवास जिला प्रशासन ने 10 मार्च 2025 को हुई सड़क दुर्घटना में युवती रीना ठाकुर की मृत्यु के बाद यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए कदम उठाए हैं। इस संबंध में जिलाधीश श्री ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें यात्री बसों के मार्ग परिवर्तन पर चर्चा हुई।

नए बस मार्गों पर निर्णय:
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम की उपस्थिति में बस संचालकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इसमें पायलट प्रोजेक्ट के रूप में नए बस मार्ग लागू करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

नई मार्ग व्यवस्था:

  • प्रतिबंधित मार्ग: देवास बस स्टैंड से रसूलपुर चौराहा और बस स्टैंड से उज्जैन चौराहा होते हुए नागूखेड़ी के मार्ग पर यात्री बसों का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
  • इंदौर जाने वाली बसें: बस स्टैंड से गुरुद्वारा कट पॉइंट, भोपाल चौराहा, भोपाल बायपास चौराहा होते हुए बायपास से इंदौर जाएंगी।
  • उज्जैन जाने वाली बसें: बस स्टैंड से गुरुद्वारा कट पॉइंट, भोपाल चौराहा, मक्सी बायपास होते हुए नागूखेड़ी और बायपास के रास्ते उज्जैन जाएंगी।

लागू होने की तिथि:
यह व्यवस्था 17 मार्च 2025 को प्रातः 8:00 बजे से प्रभावी होगी।

भारी वाहनों पर सख्ती:
शहर को भारी वाहनों से मुक्त कराने के लिए भोपाल बायपास चौराहा, रसूलपुर चौराहा, नागूखेड़ी चौराहा और मक्सी बायपास चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

जनता से अपील:
प्रशासन आमजन से अपील करता है कि यातायात के नए नियमों का पालन करें और शहर को यातायात दबाव से मुक्त करने में सहयोग करें।

Post Author: Vijendra Upadhyay