स्थानीय विद्यालय सेंट थॉमस स्कूल बालगढ़ देवास में नवीन शैक्षणिक सत्र का आरम्भ शिक्षक समपर्ण समारोह
के रूप में किया गया..कार्यक्रम मुख्य अतिथि रेव्ह. जोसी जोसफ, प्रीस्ट, इम्मानुएल मरथोमा चर्च देवास एव रेव्ह. बिनु चेरियन, कार्ड डायरेक्टर के. एस. के क्षिप्रा, के रूप में उपस्थित रहे……कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गयी एव सभी शिक्षको दवारा प्राथर्ना प्रस्तुत की गयी एव आभार प्रध्यानाचार्य जीबी पापच्चन ने माना…इसी कड़ी में विद्यालय दवारा कक्षा 11 वी के विद्याथियो हेतु विषय चयन हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्याथियो को विषय सम्बन्धी मार्गदर्शन दिया गया साथ ही अभिभावकों की विषय संबंधी जिज्ञासा का समाधन किया गया … इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका श्रीमती मंजू पिल्लई प्राचार्य सेंट थॉमस स्कूल एव प्रधानाचार्य जीबी पापच्चन जी की रही एंव संगोष्ठी में सेंट थॉमस स्कूल के चेयरमेन साजू सेम्युअल व चेयरपर्सन जेमी सेम्युअल भी उपस्थित रहे और विद्याथियो का मार्गदर्शन किया….