सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास में अंग्रेजी वाद-विवाद स्पर्धा

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास में अंग्रेजी वाद-विवाद स्पर्धा का अयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
उक्त स्पर्धा का विषय-‘‘शैक्षणिक प्रगति के लिये प्रतियोगिता आवश्यक हैं या नहीं।’’(इज काम्पीटिशन नेसेसरी फाॅर एजुकेशनल परपस) जिसमें प्रतिभागियों ने अपने अपने विचार पक्ष एवं विपक्ष के माध्यम से प्रस्तुत किये तथा पक्ष प्रतिभागियों ने जहाॅं प्रतियोगिता को सफलता के लिये जरूरी तथा महत्वपूर्ण बताया वहीं विपक्ष प्रतिभागियों ने सफलता के लिये प्रतियोगिता की आवश्यकता को सिरे से नकार दिया।
स्पर्धा के अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि वाद-विवाद स्पर्धा से बच्चों में विषय से संबंधित तर्क शक्ति का संचार होता हैं जिससे उनमें सोचने व समझने की इच्छा जागृत होती हैं।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा कु. इन्सिया बोहरा एवं आरती कुमावत ने किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply