अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यार्थिओं एवं शिक्षकों द्वारा सूर्यनमस्कार किया गया

फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यार्थिओं एवं शिक्षकों द्वारा सूर्यनमस्कार किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रकाश सिंह (एडवो. एवं योग प्रचारक) उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य श्री पंकज किटूकले ने योग दिवस पर उद्बोधन से की।
साथ ही विद्यालय के अकादमिक डायरेक्टर श्रीमती डा.एस.परिमला ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय की शिक्षिका कु.अक्षिता इटोरिया ने योग दिवस की शुरुआत व् इसके पीछे माननीय प्रधानमंत्री श्री.नरेंद्र मोदी जी के आशय के बारे में जानकारी दी।
तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा सूर्यनमस्कार किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों को बताया की किस तरह प्रतिदिन योग करने से उनका शारीरिक व् मानसिक विकास हो सकता है।
आगे उन्होने यह भी बताया की योग द्वारा कई बीमारियों से बचा जा सकता है। अंत में कार्यक्रम की संचालिका कु अक्षिता इटोरिया ने आभार व्यक्त किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply