महाराष्ट्र समाज के सभागृह में आयोजित श्री छत्रपति गणेश मण्डल के दो दिवसीय कार्यक्रमों का समापन 16 सितम्बर को हुआ। पहले दिवस का कार्यक्रम दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। रजब अली भारती का स्वागत विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने किया तथा साथी कलाकारों का स्वागत महापौर सुभाष शर्मा ने किया। रजब अली भारती द्वारा गजलों की प्रस्तुतियां दी। इसमें थोड़ी थोड़ी पिया करो जैसी कई प्रसिद्ध गजलों को सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। रजब अली ने अपनी प्रस्तुतियोंं को सूफी संगीत के साथ विराम दिया।
द्वितीय दिवस कलाकारों का स्वागत मण्डल के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अनुजा झोकरकर व कनकश्री भट्ट द्वारा गणेश वंदना से की शास्त्रीय बंदिश से गई। याद आए पिया की ठुमरी से सिलसिला आगे बढ़ा। शास्त्रीय संगीत पर आधारित पुराने फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियों के साथ मराठी गीतों का सुंदर समावेश किया । राग यमन पर आधारित फिल्मी गीतों को सुनकर श्रोता झूम उठे। मयंक स्वर्णकार ने जिंदगीभर नहीं भूलेगी वह बरसात की रातसे आरंभ कर गजलों से कार्यक्रम की गति बनाए रखी। तीनों कलाकारों के सामूहिक गीत से कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रतिसाद में श्रोताओं ने खड़े होकर करतल ध्वनि के साथ दाद दी।