मैं गुडिय़ा तेरे आंगन की…

द्वारका मंत्री के भजनों पर देर रात तक झूमते रहे भक्त
देवास। मुखर्जी नगर में हैप्पी क्लब द्वारा गणपति बाबा के दरबार में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया । विशेष मनोज राजानी द्वारा गणपति जी की आरती की गई । तत्पश्चात देवास नगर के लाडले भजन गायक द्वारका मंत्री के भजन की संध्या प्रारंभ हुई। भजन मेरे लाडले गणेश…. प्यारे प्यारे भोले बाबा की आंखों के तारे और हनुमान जी महाराज को भजनों के माध्यम से निमन्त्रण दिया । राधा रानी के भजन मेरी विनती यही है राधा रानी…, यहां देवता महान कहते हैं…., सांवरे जब तू मेरे साथ हैं…… जैसे भावपूर्ण भजनों के माध्यम से कन्हैया को माता बहने पंक्तिबद्ध खड़ी हो फूल उड़ाते हुए कन्हैया की कार्यक्रम स्थल पर अगवानी की गई और फिर दौर शुरू हुवा नृत्य का। मीठे रस से भरो री राधा रानी लागे…. दीवाना राधे का….. लूट के ले गया दिल जिगर…. अरे रे मेरी जान है राधा जैसे भजनों के साथ साथ भक्त कृष्ण की भक्ति में झूमते गाते हैं रहे। रात्रि के पहले प्रहर में माता रानी के भजनों का आनंद और चामुंडा माता की कथा ने वातावरण को मां की भक्ति से ओतप्रोत कर दिया। भजनों के साथ कालिका मां के रौद्र रूप को भक्तों ने देखा तो भाव विभोर हो गए। बेटियों को समर्पित मैं गुडिय़ा तेरे आंगन की भजन ने माता बहनों को भाव विभोर कर दिया और उनकी आंखों से आंसू बह निकले। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ बेटियों की सुरक्षा का संकल्प उपस्थित भक्तों ने लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष अतिथि मनोज राजानी ,संतोष मोदी, जाकिर हुसैन शेख,गौतम गडोइया उपस्थित थे। आभार प्रीतम सेंधालकर ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply