खातेगांव और सोनकच्छ का दबदबा

मुख्यमंत्री-कप खेल प्रतियोगिता सम्पन्न
देवास । खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ”मुख्यमंत्री-कपÓÓ खेल प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम स्थानीय श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में डी.एस.पी.(ट्रॉफिक) किरण शर्मा, डिप्टी कलेक्टर अंकिता जैन, जिला योजना अधिकारी अर्चना टोककर (खो-खो विक्रम अवार्डी), जिला एन.आई.सी. अधिकारी प्रीति कोठारी (कबडडी नेषनल प्लेयर) के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता खेल गुरू राधेश्याम सोलंकी ने की। उक्त जानकारी देते हुए जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में देवास जिले के छ: विकासखंडो के चयनित 600 बालक/बालिका खिलाडियों ने व्हालीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, कराते, कुश्ती तथा एथेलेटिक्स खेलों में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत जिला खेल अधिकारी रूचि शर्मा तथा धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर ने किया। सुश्री शर्मा ने आगे बताया कि एथेलेटिक्स की प्रतियोगिता पुलिस लाईन खेल मैदान पर तथा व्हालीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, कराते की प्रतियोगिताऐं श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में सम्पन्न की गई। प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीमों तथा खिलाडियों को पुरस्कार भी प्रदाय किये। इस अवसर पर व्हालीबॉल की एन.आई.एस. कोच जया बघेल, रमाकांत देशमुख, प्रवीण ढोवले, खालिक पठान, युनुस खान, रेणुसिंह, संदीप जाधव, कमल सोलंकी, बालकृष्ण यादव, शरीफ खान, मनोज उपाध्याय, लियाकत मंसूरी, राजीव चौहान, आतिष माली, विशाल पडियार, मुन्नवर खान पठान , युसुफ खान, अजीम शेख आदि ने अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन यशवंत डागोरा ने तथा आभार जावेद पठान ने माना।
परिणाम इस प्रकार रहे:-
कुश्ती बालिका:- 0-38 किग्रा. वर्ग मे प्रथम कु. गुलजेबा मंसूरी, द्वितीय सलोनी, 38-40 किग्रा वर्ग में प्रथम सृष्टि यादव, द्वितीय हर्षा सोलंकी, 40-43 किग्रा वर्ग में प्रथम कुत्रसपना माली, 46 किग्रा वर्ग में प्रथम प्राजंल गोरा, 46-49 किग्रा वर्ग में प्रथम सोनम कंगाली, 49-56 किग्रा वर्ग मे प्रथम निशा, 56-60 किग्रा वर्ग में प्रथम अर्चना, 60-65 किग्रा वर्ग में प्रथम मयूरी शर्मा।
कुश्ती बालक वर्ग- 42 किग्रा वर्ग में प्रथम अरमान शेख, 42-46 किग्रा वर्ग मे प्रथम सिद्धार्थ पटेल, 46-50 किग्रा वर्ग में प्रथम मोन्टी श्रीवास, द्वितीय उसमान मंसूरी, 50-54 किग्रा वर्ग में प्रथम मोईन शेख, द्वितीय विकास सेन, 54-58 किग्रा वर्ग में प्रथम आसिफ शेख, द्वितीय कपिल बुनकर, 58-63 किग्रा वर्ग में प्रथम नाजिल मंसूरी, 63-69 किग्रा वर्ग में प्रथम दीपक यादव, 69-76 किग्रा वर्ग में प्रथम राज यादव, 76-85 किग्रा वर्ग में प्रथम शाहिल शेख, 85 किग्रा वर्ग में प्रथम रमन बंजारे, कराते बालक व्यक्तिगत काता प्रथम दक्ष जैन, द्वितीय शरद सिसोदिया, कुमिते 40 किग्रा प्रथम देवान्शु भोंडिया, द्वितीय हिमान्शु परिहार, तृतीय उत्तम नायक, 45 किग्रा में प्रथम शिवांशु शर्मा, द्वितीय नजरूल मंसूरी, तृतीय सुजल सिसोदिया, 50 किग्रा में प्रथम नितिन गहलोत, द्वितीय रोहित चौहान, तृतीय अंश निनामा, 55 किग्रा में प्रथम नीरज पटेल ,द्वितीय नवीन कारपेंटर, 55 किग्रा में प्रथम मोहित कर्मा।
कराते बालिका वर्ग व्यक्तिगत काता में प्रथम शिवानी चौधरी, कुमिते 35 किग्रा में प्रथम संजना चौधरी, द्वितीय ऑचल गहलोत, तृतीय भावना गुर्जर, 40 किग्रा में प्रथम प्रमिला चौहान, द्वितीय प्रिया पटेल, तृतीय भारती हम्माद, 40 किग्रा में प्रथम दिशा रेडडी, द्वितीय संगीता विषाद, तृतीय रबीना डाबर।
एथलेटिक्स बालक वर्ग- 100मी. में प्रथम- अंकित राठौर, द्वितीय हर्षित गौर, तृतीय सिद्धार्थ सेन। 200 मी. में प्रथम अक्षत चौधरी, द्वितीय बंटी डाबर, तृतीय यलकार सिंह। 400मी. में प्रथम अभिषेक खेलवाल, द्वितीय राहुल कनासिया, तृतीय विश्वजीत झाला। 1000मी. में प्रथम लखन बामनिया, द्वितीय शुभम पटेल, तृतीय अलताफ ।
गोला फेंक में प्रथम गोविंद जाट, द्वितीय भव्य महाजन, तृतीय अंकित मिश्रा । जेवलिन थ्रो में प्रथम जयराम पाटीदार, द्वितीय सानिध्य सिंह चौहान, तृतीय कुलदीप शर्मा ।
लम्बी कूद प्रथम अब्दुल कबीर खान, द्वितीय शुभम विश्वास । उंची कूद प्रथम दीपक खिची,द्वितीय सचिन उइके ।
एथलेटिक्स बालिका वर्ग 100मी. प्रथम यशिका ठाकुर, द्वितीय निर्मला खजूरिया, तृतीय अंजली शर्मा, 200मी. प्रथम पूजा डोडवे, द्वितीय सिमरन, तृतीय रितिका वर्मा, 400मी. प्रथम करीना, द्वितीय अर्चना, तृतीय सुमेधा। 1000मी. प्रथम शिवानी डाबरे, द्वितीय सुनेना, तृतीय खुशी पर्वत।
गोला फेक प्रथम साक्षी शर्मा, द्वितीय वषकन्या, जेवलिन थ्रो में प्रथम सुमेधा ठाकुर, द्वितीय भूमिका विश्नोई, तृतीय दीक्षा राजावत । लम्बी कूद प्रथम मानिका हरभजन, द्वितीय कृतिका, तृतीय वेदिका राजावत उंची कूद में प्रथम दीपिका।
कबडडी बालक वर्ग में प्रथम खातेगांव, द्वितीय देवास। कबडडी बालिका वर्ग में प्रथम खातेगांव, द्वितीय सोनकच्छ। बालीबॉल बालक वर्ग में प्रथम – देवास, द्वितीय टोंकखुर्द । बालीबॉल बालिका वर्ग में प्रथम खातेगांव, द्वितीय सोनकच्छ । फुटबॉल बालक वर्ग में प्रथम बागली, द्वितीय सोनकच्छ। फुटबॉल बालिका वर्ग में प्रथम बागली, द्वितीय सोनकच्छ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply