देवास। दस दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान घरों में विराजित श्री गणेश जी की छोटी प्रतिमाओं के विसर्जन की सुविधाओं हेतु नगर निगम द्वारा शहर के दस प्रमुख स्थानों पर पर्यावरण हितेषी कुण्ड गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रखे जावेंगे।
महापौर सुभाष शर्मा, आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बताया कि पर्यावरण हितेषी कुण्डो के दोनों तालाबों कालूखेड़ी तालाब पर तथा मीठा तालाब के दोनों तरफ, जवाहर चौक, मीरा बावड़ी, मंडुक पुष्कर धरना स्थल, विकास नगर, इटावा बस स्टेण्ड, बालगढ़ चौराहा, गजरा गियर्स चौराहा पर रखे जावेंगे। इन्हीं दस स्थानों पर गणेशजी की मूर्तियों का संग्रहण भी किया जाएगा। संग्रहण
पश्चात परिवहन के माध्यम से संग्रहित मूर्तियों को ससम्मान कालूखेड़ी तालाब पर विसर्जित किया जाएगा। नागरिक इन विसर्जन कुंडों में गणेशजी की
मूर्ति विसर्जित कर सकते हैं। नगर निगम इन विसर्जन कुंडों पर विसर्जन की संपूर्ण व्यवस्था करेगा तथा निगम अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती भी
करेगा।
शहर के कई स्थानों पर पांडालों में स्थापित श्री गणेशजी की बड़ी मूर्तियों के विसर्जन की व्यवस्था कालूखेडी तालाब पर की गई है। यहां पर
निगम के तकनीकी अमले को बड़ी मूर्तियों के विसर्जन हेतु क्रेन एवं अन्य व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए हैं।