बाबा रामदेव जी का भव्य चल समारोह निकला

देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय शांतिपुरा बाबा रामदेव मंदिर से बाबा रामदेवजी का चल समारोह निकाला गया जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कलेक्टोरेट के सामने स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंचा जहां पर बाबा का निशान छड़ी अर्पित की गई।
चल समारोह में आकर्षक झांकी, बाबा का डोल, अखाडे, बैंड, डांस पार्टी, ऊट, घोडे आकर्षण का केन्द्र रहे। चल समारोह संयोजक जगदीश चौधरी ने बताया कि शाम 6.30 बजे बाबा की आरती की गई जिसमें प्रमुख रूप से श्रीमंत विक्रमसिंह पवार, शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, शिवा पहलवान, जयप्रकाश चौधरी, हरीश देवलिया, ओम जोशी, प्रदीप बनाफर, राजेश यादव, धर्मेन्द्रसिंह बैस, शंकर राजचंदानी, राजेश जैन, गुरूदत्त शर्मा उपस्थित थे। चलसमारोह अध्यक्ष दिलीप दरबार ने बताया कि चलसमारोह में हजारों लोगों के साथ सैकड़ों महिलाएं भी शामिल होती हैं। समारोह में मुकेश चौधरी, अटल चौधरी, गंगाराम चौधरी, भेरू पहलवान, गब्बर चौधरी, अर्जुन चौधरी, आनंद कुशवाह, कमल चौधरी, पराग चौधरी, अमन चौधरी, योगेश चौधरी, आनंद चौधरी, पंकज चौधरी, कपिल चौधरी का विशेष सहयोग रहा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply