सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा अधिकारी भर्ती कैम्प का आयोजन

देवास। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिसर नई दिल्ली एवं जिला शिक्षा कार्यालय के सौजन्य से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
सिक्युरिटी स्किल काउंसिल इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा 24 सितम्बर को शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.बागली, 25 को उत्कृष्ट उ.मा.वि.खातेगांव में, 26 सितम्बर को शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.कन्नौद में, 27 सितम्बर को शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.सोनकच्छ में, 28 सितम्बर को नारायण विद्या मंदिर क्र. 1 देवास में, 29 सितम्बर को शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. टोंकखुर्द जिला देवास में छ: दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन प्रात: 10 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इस हेतु बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता 10 वीं पास या फेल, उम्र 20-35, उंचाई 168 सेमी , हो आवेदन कर सकते हैं । कैम्प में 10 वीं की मार्कशीट की छायाप्रति एवं दो पास्पोर्ट साईज फोटो लेकर आवें। प्रशिक्षण के पश्चात औद्योगिक क्षेत्र, यश बैंक, आईडीबीआई बैंक, एसबीआई, सांची स्तूप, खजूराहो मंदिर, दिल्ली एवं गुडग़ांव में 9 से 12 हजार रूपये प्रतिमाह मासिक वेतन पर रखा जाएगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply