भारत विकास परिषद मुख्य शाखा देवास के द्वारा तुकोजीराव पवार इनडोर स्टेडियम में शहर के कक्षा 6 से 8 के कनिष्ठ व कक्षा 9 से 12 के वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए धर्म,संस्कृति,भूगोल,इतिहास,विज्ञान व सामयिक घटनाक्रम पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को जानो कार्यक्रम संयोजक श्री राजेश खत्री, श्री विशाल शर्मा व श्री बबलू राव के मार्गदर्शन में सम्पन्न की।
कनिष्ठ वर्ग में किंडर स्कूल ने प्रथम व सरस्वती शिशु मंदिर जवाहर चौक ने दिव्तीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से वरिष्ठ वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर विजय नगर ने प्रथम व सरस्वती विद्या मंदिर मुखर्जी नगर ने दिव्तीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव आप्टे प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय राजगढ़ व श्री पंकज अवस्थी वरिष्ठ प्रबंधक नर्मदा मालवा ग्रामीण बैक शाजापुर द्वारा विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया गया। अध्यक्षीय भाषण में ऋषि सोनी के द्वारा परिषद की गतिविधियों की जानकारी दी व धन्यवाद सचिव आनंद अधिकारी द्वारा प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कविता जोशी द्वारा किया।