अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ देवास द्वारा श्री राजेश खत्री की अध्यक्षता में दिनांक 22.09.2018, शनिवार को शिक्षा क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। जिसके अंतर्गत भोपाल रोड़-देवास स्थित सेन थॉम एकेडमी के सीनियर शिक्षक श्री पुनीत उपाध्याय को भी इस सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय रामदेवजी भारद्वाज कुलपति-अ.बि.वा.हि.वि.वि. भोपाल एवं माननीय डॉ. श्रीकांत पांडे- जिलाधीश, देवास से थे साथ ही विशेष अतिथि श्री अंशुमान सिंह-पुलिस अधीक्षक देवास, श्री राजीव रंजन मीणा-सी.ई.ओ. जिला पंचायत देवास एवं श्री विशाल सिंह चौहान-आयुक्त नगर पालिका निगम-देवास से थे।