इटावा स्थित ब्राइट स्टार सेन्ट्रल एकेडमी में पर्यटन पर्व की शुरूआत हर्षोउल्लास के साथ की गई।
पर्यटन की जानकारी हेतु बच्चों को पर्यटन से संबंधित वीडियों दिखाये गये, शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा पर्यटन के महत्व पर प्रकाश डाला गया, पर्यटन हमारे देश की अर्थव्यवस्था को सुद्रढ़ बनाता है तथा विदेशी लोगो को हमारे देश की संस्कृति से परिचित करवाता है। साथ ही विद्यालय के सी.ई.ओ. एस.पी. चैधरी सर ने बताया की जब हम एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में जाते है तब वहाँ की भाषा , परिवेश , संस्कृति एवं प्रकृति है।
इस अवसर पर विद्यालय के सी.ई.ओ. एस.पी. चैधरी सर , स्टाॅफ व विधार्थी उपस्थित थे।