सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित म.प्र. के सी.बी.एस.ई अंतरर्विद्यालयीन खो-खो स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर 19 बालक वर्ग में एकतरफा विजय हासिल करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। फायनल में उनका मुकाबला सिका स्कूल, इन्दौर से हुआ था।
इसी प्रकार अंडर 17 बालक वर्ग के फायनल में भी सिका स्कूल, इन्दौर के सामने विजय प्राप्त करते हुए सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के छात्रों ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
इसी प्रकार अंडर 17 बालिका वर्ग में देवमाता स्कूल, नसरूल्लागंज, भोपाल पर विजय प्राप्त करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
विद्यालय के खिलाड़ियों, यशराज सिंह राणा, दिव्यराज सिंह गौतम, हर्षवर्द्धन सिंह चावड़ा, अंशुमन शर्मा, अंकित पंवार, हर्षिता अकोतिया, परिधि अकोतिया, मेहवीश मंसूरी आदि ने स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि विद्यालय के निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा एवं प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने सभी खिलाड़ियो एवं उनके कोच श्री गजेन्द्र ठाकुर को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना ।