व्यक्ति को कभी निराश नहीं होना चाहिये – मानधन्या
देवास। शनिवार 03 नवम्बर को द हिमालय एकेडमी विश्रामबाग, राधागंज, देवास में दीपावली उत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आनन्द मानधन्या ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों द्वारा दीप सज्जा, पूजन थाली सज्जा, ग्रीटिंग कार्ड, रंगोली व तोरण निर्माण का निरीक्षण एवं अवलोकन पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पुरस्कृत किया। साथ ही म.प्र. शासन द्वारा आयोजित ज़ोन लेवल विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सौम्या नागभाटी, अंकित कुमावत, अभिषेक बारोड़, तनिषा यादव को भी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए श्री मानधन्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि, सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी तपस्या करना पड़ती है और हर असफल व्यक्ति असफल होकर ही सफलता की ओर अग्रसर होता है। इसलिए व्यक्ति को कभी निराश नहीं होना चाहिए। फेल शब्द को “फस्र्ट अटेम्प्ट इन लर्निंग” मानकर सफल होने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर दीप सिंह राजपूत, गौरव मण्डलोई, दिलीप राठौड़, सुरेश खापरे, चंचल शर्मा, वैशाली कुशवाह, गायत्री गुप्ता, महिमा गौर, अन्नपूर्णा शर्मा, निकिता निमोलिया, भारती बैस, प्रियंका दुबे, परमानन्द राठौर, प्रवीण अम्बेकर, प्रिंस सरोनिया, विशा गुप्ता, सोनम राठौर, दीपा चौहान आदि शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पार्वती राजपूत एवं फिजा अली ने किया एवं आभार श्रेया ठाकुर ने माना। उक्त जानकारी निलेश सोनी ने दी।