अभिभाषक चेम्बर वेलफेयर सोसायटी का गठन

वर्मा अध्यक्ष एवं गाजी सचिव नियुक्त
देवास। अभिभाषक चेम्बर ग्रहिताओं की बैठक खेडापति इंटरनेशनल होटल में संपन्न हुई। बैठक में सभी चेंबर ग्रहिताओं की उपस्थिति में अभिभाषक वेलफेयर सोसायटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष अशोक वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी, चंद्रपालसिंह राजपूत(चंदू दरबार), राजेश जायसवाल, अर्जुनसिंह राठौर, सचिव असलम गाजी, सहसचिव पंकज पंड्या(मेंटेनेंस प्रभारी),विजय राठौर, कोषाध्यक्ष जयंत दीपक, संरक्षक सुरेन्द्र कुमार पंड्या, राजेन्द्र बापट, विशेष आमंत्रित सदस्य राजेन्द्र बापना, सदस्य अच्युत मालाकार, राजेश वर्मा, त्रिलोक पाटीदार, शाहिद मंसूरी, प्रदीप भार्गव, मनोज श्रीवास, प्रमोद सांगते, अतुल पंड्या आदि की सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई। सभी चेम्बर ग्रहिताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत कर बधाई प्रेषित की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply