अपने गुरु की बेज्जती का बदला लिया मोदी ने

एक समय मोदी के गुरु श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार मात्र 1 वोट से गिर गयी थी। तब कांग्रेस और तमाम विरोधी पार्टी ने इस बात पर खूब हंसी उड़ाकर बेज्जती की थी।
लेकिन अटल जी ने अपने सिंद्धान्त के चलते एक वोट को खरीदने की कोशिश नही कि थी। और तब उन्होंने बड़ी सरलता से एक बात कही थी कि आज भले आप मुझ पर ओर भाजपा पर हंस लो लेकिन एक दिन ऐसा आएगा कि पूरा देश कांग्रेस ओर तमाम विरोधी पार्टी पर हंसेगा।
यह उनकी दूरदृष्टी थी जो उन्होंने उस समय यह बात कही थी। वही एक इंटरव्यू में भी उन्होंने यह भी कहा था कि भविष्य में भाजपा की 300 सीट के ऊपर जरूर आएगी।

आज वह सपना सच हुआ और मोदी जी ने प्रचण्ड बहुमत से भाजपा को जीता कर अपने गुरु की बेज्जती का बदला भी लिया और शपथ लेने के पहले अपने गुरु की समाधि पर उन्हें याद कर 303 सांसदों की कतार लगा दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply