सी.बी.एस.ई. ब्राइट स्टार सेन्ट्रल एकेडमी ईटावा में 6 टी से 8 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच हाऊस वाईज ‘‘सामान्य ज्ञान ‘‘ टाॅपिक पर क्वीज़ प्रतियोगिता आयेाजित कि गई।
इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर रामानुजन हाउस की टीम अर्षी शेख, हर्षित पाटिल , तवस्सुल अमीन तथा द्वितिय स्थान पर न्युटन हाउस की टीम सानिया खान , माहुर शेख , यश राजपूत उपविजेता रहे।
क्वीज प्रतियोगिता की तैयारी व संचालन संस्था के सी.पी. नरूका , गोहर जहाँ , मोइन खान , रंगीला वर्मा , धर्मेन्द्र गवलिया आदि ने किया तथा मार्गदषन विद्यालय की प्राचार्या संजीदा खान ने दिया।